

तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के पुजारी कॉम्प्लेक्स के सामने एक चलती एक्टिवा में अचानक आग लग गई। चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं एक्टिवा पूरी तरह जल गई।
रायपुर से ही आग लगने की एक और घटना संतोषी नगर से आई। यहां सुबह ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से उसमें लग गई। लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया।
इसके बाद भिलाई के लाईट इंडस्ट्रियल एरिया की एक आयरन फेरो फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लग गई। इससे करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
