

तोपचंद, दुर्ग। दुर्ग जिले में मंगलवार देर रात ATM मशीन को काटकर उसमे से पैसे लेकर भाग रहे गिरोह को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, तीनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
Durg HDFC ATM Video: मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी पुलिस रात में पेट्रोलिंग कर रही थी. रात करीब दो बजे HDFC BANK के ATM का शटर डाउन था। वहां एक बाइक खड़ी थी और अंदर कुछ लोग थे। तभी ATM से सायरन बजने लगी। पुलिस ने तुरंत ATM की घेराबंदी की और अन्दर से तीन लड़कों को पकड़ लिया। तीनों आरोपी नाबालिग हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में भूकंपः 7वीं मंजिल से गनमैन के साथ नीचे भागे CG के सांसद दीपक बैज, देखें वीडियो…

ATM थे 11 लाख 48 हजार रुपए
तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से हाई स्पीड बाइक से यहाँ चोरी करने आये थे. बाइक की नंबर प्लेट भी निकाल दी थी, ताकि वे आसानी से भाग सकें।आरोपियों ने मिनी गैस कटर से ATM को काटा और 11 लाख 48 हजार 500 रूपये निकल लिए. लेकिन ये तीनों आरोपी पुलिस से नहीं बच पाए.
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम का निधनः सुबह बिगड़ी थी तबीयत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक…
टीम को मिला 10 हजार का इनाम
Durg HDFC ATM Video: दुर्ग IG आनंद छाबड़ा ने इस सफलता के लिए कुम्हारी थाने की टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है। इनमें कुम्हारी थाने के टीआई सुधांशु बघेल, एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देव प्रकाश शर्मा और चालक यशवंत साहू शामिल हैं।
