

@दिनेश नाथानी
तोपचंद, कांकेर. कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल में बुलेट पर जा रहे दो लोगों को तेज रफ़्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है.
मिली जानकारी के अनुसार, मनीष देहारी पिता डीएस देहारी उम्र 35 वर्ष निवासी बांदे ने थाना दुर्गुकोंदल में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है कि, दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र अन्तर्गत डांगरा मोड़ पास ट्रक क्रमांक cg 07 be 7833 द्वारा लापरवाही पुर्वक चलाते हुए बाइक सवार प्रवीण देहारी व निलेश पवार को टक्कर मार दी।
Read More: ‘जबतक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, हड़ताल जारी रहेगा’: स्कूल-सफाई कर्मचारी संघ, रायपुर में बड़ा प्रदर्शन…
बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क में पड़े हुए देखे जाने पर, राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस के सहायता से दोनों को सीएचसी केन्द्र भानुप्रतापपुर भेजा गया। जहां से उन्हें कांकेर रिफर किया गया। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
आपको बता दें कि, संबलपुर से दुर्गुकोंदल के मध्य ग्राम में आए दिन दुर्घटना हो रही है. सड़क की कम चौड़ाई और भारी वाहन अधिकतर आने जाने के कारण दो पहिया वाहन गाड़ी पर दुर्घटना आए दिन घटित होती रहती है. वही लोक निर्माण विभाग के द्वारा संकेत बोर्ड काभी न होना भी प्रश्नवाचक है. ग्रामीणों के द्वारा दुर्गुकोंदल संबलपुर भानुप्रतापपुर मार्ग को चौड़ीकरण एवं सड़क ने संकेत बोर्ड लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा भारी वाहन को इस मार्ग से प्रतिबंधित करने की मांग की गई है।