छत्तीसगढ़ से भी रहा है कनेक्शनः जानिए कौन हैं पूर्व IAS हर्ष मंदर, जिनके खिलाफ चल रही CBI जांच…

तोपचंद, रायपुर। Chhattisgarh connection of former IAS Harsh Mander: इन दिनों 1980 बैच के पूर्व आईएएस अफसर हर्ष मंदर सीबीआई के रडार में है। इसे लेकर वे चर्चा में बने हुए है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनके खिलाफ सीबीआई जांच के निर्देश दिए गए है। आपको बता दंे कि, पूर्व आईएएस हर्ष मंदर का रिश्ता छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा हुआ है।

CBI inquiry against Harsh Mander: आपको बता दें कि, पूर्व आईएएस हर्ष मंदर 1980 बैच के आईएएस अफसर रहे है। उनपर आरोप है कि, वे विदेशों से चंदा लेने के के लिए एफसीआरए कानून का उल्लंघन किए है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, हर्ष मंदर के ठिकानों पर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापा मार चुका है।

ये भी पढ़ें: CG में छुट्टी का ऐलान: 23 मार्च को ऐच्छिक अवकाश, मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, देखें आदेश…

2002 में पद से दिए थे इस्तीफा

पूर्व आईएएस हर्ष मंदर (Former IAS Harsh Mander) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कलेक्टर रह चुके हैं। वे मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर थे। गुजरात में 2002 में हुए दंगों के बाद हर्ष मंदर ने इस्तीफा दे दिया और एक एनजीओ शुरू किया। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद में पॉवर्टी एंड गवर्नेंस पढ़ा चुके हैं, वहीं अमेरिका के भी कई विश्वविद्यालयों में भी पढ़ा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ से क्या है कनेक्शन

पूर्व आईएएस अफसर हर्ष मंदर (Former IAS Harsh Mander) का छत्तीसगढ़ से भी कनेक्शन रहा है। अविभाजित मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में वे रायगढ़ जिले के कलेक्टर रह चुके है। वहीं बिलासपुर संभाग के कमीश्नर का पद भी संभाल चुके है।

ये भी पढ़ें: ‘जबतक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, हड़ताल जारी रहेगा’: स्कूल-सफाई कर्मचारी संघ, रायपुर में बड़ा प्रदर्शन…

किस मामले पर हो रही जाँच

पूर्व IAS हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ फॉरेन करेंसी रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के तहत जांच की सिफारिश की गई है. विदेशों से फंडिंग लेने वाले NGO को FCRA के तहत पंजीयन कराना अनिवार्य है. इसमें अमन बिरादरी का क्लीयरेंस नहीं था. इसके बावजूद फंड लिया गया. इसी मामले पर CBI जाँच कर रही है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त