राहुल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा यह षड्यंत्र है…

छत्तीसगढ़ डेस्क, तोपचंद : Delhi Police reached Rahul Gandhi’s house : राहुल गांधी के कश्मीर ((Rahul Gandhi at bharat jodo yatra) में दिए गए बयानों पर पूछताछ के लिए रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके पहुंच गई. इस टीम में दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर भी थे. राहुल गांधी(Rahul gandhi) तो घर पर नहीं मिले, लेकिन दिल्ली पुलिस के इस कदम को लेकर कांग्रेस नेता भड़क गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)आज कांकेर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात की जिसमे उन्होंने कहा कि

अनेक जगह यह बातें आई, लेकिन इनको परेशान करना है. अडानी के मामले में बोलने नहीं दे रहे हैं. पहली बार हो रहा है कि संसद को सत्ता पक्ष चलने नहीं दे रही. सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है. यह षड्यंत्र है.

क्यों पहुंची थी राहुल के घर पुलिस ?

श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है.

इस मामले पर पवन खेड़ा ने क्या ?

उन्होंने कहा कि इस सरकार को लगता है कि वे कभी भी हमारे घरों में पुलिस भेज सकते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में हुई जिस घटना का जिक्र किया जा रहा है, हम उसका जवाब देंगे, लेकिन नियम के तहत. वे महिला से बात करना चाहते हैं…उन्होंने हाथरस, कठुआ में क्या एक्शन लिया? पुलिस के पीछे यह सरकार है और हम सरकार से डरते नहीं.

स्पेशल सीपी हुड्डा ने कहा

मीडियाकर्मियों से बातचीत में स्पेशल सीपी हुड्डा ने कहा कि गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था. हुड्डा ने कहा, यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और हम इस संबंध में और जानकारी इकट्ठा करने के लिए यहां आए हैं. हमें उनके भाषण और पीड़ितों के बारे में जानकारी चाहिए ताकि हम मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकें और पीड़ितों को न्याय मिल सके.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त