70 साल के बुजुर्ग से वीडियो कॉल कर 11 लाख की ठगी, शादी के 2 घंटे पहले कपल गिरफ्तार…

तोपचंद, दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने सेक्सटॉर्शन में फंसाकर उनसे पैसों की ठगी करने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कपल को शादी के २ घंटे पहले ही दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार 70 साल के बुजुर्ग ने थाने में खुद के साथ सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया था। बुजुर्ग ने बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर कुछ समय पहले मैसेज आया था। मैसेज में दोस्ती और वीडियो सेक्स करने का झांसा दिया गया। झांसे में आकर बुजुर्ग ने आरोपियों से वीडियो कॉल पर चैट कर लिया। इसके बाद आरोपी कपल ने अश्लील वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत करने और झूठे केस में फसाने की धमकी दी।

Read More: International Day of Forests 2023: जानें इसका इतिहास, महत्व एवं उद्देश्य! इस दिन हुई थी घोषणा

बदनामी और डर की वजह से आरोपी कपल को बुजुर्ग ने अलग अलग भुगतान कर कुल 11 लाख रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी कपल की डिमांड बढ़ने लगी और बुजुर्ग से फिर से रुपयों की डिमांड करने लगे। आरोपियों से परेशान होकर बुजुर्ग ने आखिरकार इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में दर्ज कराई।

कोलकाता से आरोपी गिरफ्तार

एसपी अभिषेक पल्लव ने आईपीएस प्रभात कुमार को जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। IPS के नेतृत्व में ACCU और थाने की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों के कॉल डिटेल्स व एकाउंट डिटेल्स की जानकारी ली गई। जांच के आरोपियों का लोकेशन कोलकाता मिला, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने कोलकाता में 12 दिनों की रेकी कर गिरफ्तार किया गया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त