तोपचंद, मनोरंजन डेस्क. Anjali Arora video कच्चा बादाम वाली एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा ने अपना एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो में अंजलि आइटम गर्ल के गेटअप में नजर आ रही है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Anjali Arora video वीडियो में अंजलि बोल्ड नजर आ रही है। वीडियो में सेक्सी अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कुड़ी चमकीली, लगती है फायर माचिस की तीली’ सोंग चल रहा है.
Read More: Video: लड़की को पीटकर कैब में बिठाया! बाल पकड़कर धकेला, वीडियो हुआ
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि Yo Yo Honey Singh • Kudi Chamkeeli. अंजलि का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई लोग इसपर कमेन्ट भी कर रहे है.