CG WEATHER UPDATE: वज्रपात, तेज बरीश और ओला वृष्टि की चेतावनी, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर, तोपचंद: छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से अलग-अलग जिलों में कहीं बारिश तो कहीं ओले गिरने की खबर सामने आई है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि प्रदेश में 48 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश गिरने की संभावना है। आज फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कई जिलों में ओला वृष्टि के साथ साथ तेज बारिश हो सकतीं है।

रायपुर में भी बदला मौसम का मिजाज

राजधानी रायपुर में तकरीबन 10:30 बजे से ही राजधानी रायपुर में भी काले बादल छाए हुए हैं इसके साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश भी हो रही है हालांकि एक तरफ बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत भी मिल रही है बदलते मौसम के साथ मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है की तेज बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, कोरबा, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर | कोंडागाँव तथा उसके लगे हुये जिलों में एक -दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, ओला वृष्टि होने तथा वज्रपात होने की संभावना।

तेज हवाओं के साथ इन जिलों में भी दिखेगा असर

प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर- चांपा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगाँव तथा उसके लगे हुये जिलों में एक-दो स्थानों पर चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

अलर्ट के साथ क्या कहा मौसम विभाग ने

  • मेघगर्जन अथवा वज्रपात के समय समान्यतः अंधड़ चलने तथा

  • ओला वृष्टि संभावित होता है। इसके कारण संचार साधनों तथा बिजली आपूर्ति भी बाधित होते है।
  • मेघगर्जन के समय घर से बाहर ना निकले इससे उच्च शक्ति की बिजली के कारण मानव पशुओं, मकानो, भवनों की संरचना को नुकसान
  • ओलावृष्टि का प्रभाव आमतौर पर स्थानीय होता है लेकिन
  • फसलों को विशेष रूप से महत्वपूर्ण चरणों मे नुकसान और बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है। हल्की ओलावृष्टि के बाद भी कीट और रोग के हमले होते हैं। बाल वाली फसल तथा चना आदि पर्क फसलों में ज्यादा नुकसान होता है। यदि फसल पक गया हो तो तुरंत काटकर सुरक्षित स्थान पर

महंगे फसल को सुरक्षित रखने के लिए नेट अथवा इसी तरह के उपपाय करें जिससे फसल पर सीधा ओला वृष्टि का प्रभाव कम से कम हो। अंधड़ से फसलों को बचाने के लिए आस पास पर्याप्त मात्रा मे ऊंचे पेड़ पंक्ति में लगाये अथवा इसी तरह के उपाय करें।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त