CG Big News
CG Big News

तोपचंद, रायपुर। Justice Ganesh Ram Burman Barkhast: छतीसगढ़ के न्यायाधीश गणेश राम बर्मन को बर्खास्त कर दिया गया है। उच्च न्यायालय ने इसके लिए अनुशंसा की थी। जिस पर विधी और विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव राम कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है।

Read More: Reel बनाने के चक्कर में मौतः कॉलेज की छत से छज्जे पर कूदा, देखें वीडियो…

आपको बता दें कि, न्यायाधीश गणेश राम बर्मन छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्य थे। वर्तमान में उनकी पदस्थापना जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी के पद पर जशपुर में थी। हाईकोर्ट द्वारा की गई अनुशंसा को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा नियम 2006 के नियम 9 (4) के तहत अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) जशपुर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने आदेश जारी किया गया है।