
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आवास योजना को लेकर विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित भाजपाइयों पर आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग किया। आज भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया कि, भीड़ में बम फेंककर हत्या करने का प्रयास किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि, आपने देखा कि कल भीड़ में बम फेंका गया। यह कार्यकर्ताओं की हत्या के प्रयास का सीधा-सीधा मामला है। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता कि भीड़ में अश्रु गैस फोड़े जाए। किसी के सिर में लग गया किसी के और किसी हिस्से में लगा। उसकी तो मौत ही हो जाएगी। अश्रु गैस के गोले भीड़ में इस प्रकार से फेंके नहीं जाते। आपने हत्या की दृष्टि से भीड़ में आंसू गैस के गोले फेंके।