नेशनल डेस्क, तोपचंद। मरीजों की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव प्रयास करते हैं। और कभी तो ऐसे चमत्कार हो जाते हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ऐसा ही कुछ दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में हुआ। यहां डॉक्टरों ने मां के गर्भ में ही बच्चे के हार्ट की सर्जरी कर दी। इस सर्जरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ये एक काफी मुश्किल और रिस्की सर्जरी है लेकिन एम्स के डाक्टरों ने ये सफलतापूर्वक कर दिखाया।
Read More : Video : इस तरीके से कर रहा था 70 लाख के सोने की स्मगलिंग, कस्टम विभाग भी देख कर रह गए दंग
बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं
जानकारी के अनुसार, 28 साल की महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि गर्भ में मौजूद बच्चे के हार्ट में समस्या है. जिसको ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है. डॉक्टरों ने इस समस्या के बारे में बच्चे के माता-पिता को बताया और उन्होंने सर्जरी करने की अनुमति दे दी. अब बच्चा और मां दोनों की ठीक है और डॉक्टर हार्ट चैंबर्स की ग्रोथ को चेक कर रहे हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, गर्भ में पल रहे बच्चे के हार्ट की समस्याओं का पेट में ही पता लगाया जा लगाया जा सकता है और गर्भ में ही इलाज की प्रक्रिया की जा सकती है. इसको अल्ट्रासांउड गाइडेंस कहा जाता है. इसके जरिए पहले ये पता लगाया जाता है कि गर्भ में पल रहे बच्चे को क्या समस्या है. परेशानी की जानकारी मिलने के बाद सर्जिकल प्रक्रिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की देखरेख में सर्जरी की जाती है.
Read More : Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि इस दिन से शुरू, इन 9 दिनों में भूलकर भी न करें ये 9 गलतियां
ऐसे हुई सर्जरी
उन्होंने बताया, ‘हमने मां के पेट के जरिए बच्चे के हृदय तक सुई को पहुंचाया। इसके बाद बैलून कैथेटर का इस्तेमाल कर हमने खून के बहाव को बेहतर करने के लिए रुका हुआ वाल्व खोला। हम उम्मीद करते हैं कि बच्चे के हृदय का विकास बेहतर ढंग से होगा और जन्म के समय दिल की बीमारियां कम गंभीर होंगी।’
जानकारों ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया बेहद जटिल होती हैं, जिनमें भ्रूण के जीवन पर भी खतरा हो सकता है। इस तरह का ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन एम्स के डॉक्टरों ने इसे बढ़ी आसानी से कर दिया है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें