तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश में बाघों के संरक्षण पर खर्च और बाघों की संख्या की जानकारी मांगी।

Read More: Chhattisgarh Vidhansabha : विधायक शैलेष पांडे ने जल जीवन मिशन के काम को लेकर उठाया सवाल, कहा कार्य के अपूर्ण होने के क्या कारण है? मंत्री बोले

वन मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुपस्थिति में मंत्री शिव डहरिया ने जवाब देते हुए कहा कि, 2018 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में बाघों की संख्या 19 है। इसे बढ़ाने की सरकार कोशिश कर रही है। पिछले 3 सालों में बाघों के संरक्षण में 183.77 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पिछले 2 साल में 2 बाघों की मौत हुई।