
तोपचंद, रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, विधायक सौरभ सिंह और पूर्व सांसद रामविचार नेताम के साथ सैंकड़ों नेता गिरफ्तार हुए।
सभी को गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रल जेल लाया गया। यहां भी इन नेताओं ने आवास मुद्दे को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इससे पहले विधानसभा घेराव करते हुए कार्यकर्ताओं ने कई बेरिकेट्स तोड़ दिए। झूमाझटकी के बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस छोड़े, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। भाजपा का आरोप है कि, राज्य के लाखों हितग्राहियों को कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया। उनका हक छीनने का काम किया।