तोपचंद, रायपुर। चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में हलचलों के साथ बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बार तो भाजपा नेता व पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने राज्य की कांग्रेस सरकार के हटने तक बाल नहीं कटवाने का ऐलान किया है। भाजपा नेता के इस ऐलान के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी अपनी मूंछ दांव पर लगा दिया। उन्होंने कहा कि, अगर राज्य में सरकार बदल गई तो वे अपना मूंछ मुंडवा लेंगे।

Read More: प्रधानमंत्री आवास पर Congress ने BJP से मांगे इन 10 सवालों के जवाब, भीड़ को उकसा कर विधानसभा में कब्जा करने का आरोप

दरअसल, आज सभा में पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय को बुलाकर ऐलान किया कि नंदकुमार साय ने ये दृढ़ प्रतिज्ञा ली है कि जब तक प्रदेश से कांग्रेस सरकार नहीं हटती, वे बाल नहीं कटवाएंगे। इस पर साय ने अपनी सहमति जताई।

Read More:जीरो प्वाइंट तक पहुंचे कार्यकर्ता, स्मोक बम और पानी की बौछारें, पुलिस से भी झूमाझटकी, पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

भाजपा नेता के इस बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बहुत काम किया है, इसलिए कांग्रेस को जीत जरूर मिलेगी। अगर इस बार उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती तो वे अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे।