H3N2 वायरस का बढ़ा खतरा, स्वास्थ विभाग ने जारी किया अलर्ट, कोविड के केस भी बढ़े

नेशनल डेस्क, तोपचंद। देश में H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कर्नाटक और हरियाणा में एच3एन2 वायरस से एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वस्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 9 मार्च तक राज्यों द्वारा एच3एन2 सहित इन्फ्लूएंजा के विभिन्न उपप्रकारों के कुल 3,038 मामलों की पुष्टि की गई है। इसमें जनवरी में 1,245 मामले शामिल हैं। फरवरी में 1,307 और 9 मार्च तक 486 मामले आए हैं।

Read More : CG News : टाइगर रिज़र्व में लगी भीषण आग, वन्यप्राणियों की जान खतरे में, देखें Video

होली के बाद बढ़ी मरीजों की संख्या

होली के बाद से ही मरीजों की संख्या में आर्श्चयजनक रूप से तेजी देखी गई है। जानकारों का कहना है कि होली के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए कमर कस ली है।

Read More : CG News : नक्सलियों ने की ग्रामीण को दी मौत की सजा, शव के पास पर्चा छोड़ बताई हत्या की वजह

मार्च के बाद आ सकती है कमी

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इहतियात के तौर पर लोगों को कोविड नियमों का फिर से पालन करने की सलाह दी जा रही है। जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। अस्पताल में मौजूद स्वास्थय विशेषज्ञ का कहना है कि मार्च के बाद मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

कोविड के केस भी बढ़े

इस बीच, चार महीने के बाद कोविड संक्रमण में भी वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि रविवार को दैनिक कोविड मामले 524 दर्ज किए गए थे.

स्वस्थ विभाग का अलर्ट जारी

वहीं देश भर में इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते खतरे, विशेष कर इसके सब-वैरिएंट H3N2 के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वस्थ विभाग अलर्ट है. बता दें कि इस वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को अलर्ट रहने को कहा है. इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. केंद्र ने सभी राज्यों को इसके संबंध में एक एडवाइजरी भी भेजी है, जिसमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) की प्रवृत्ति पर उन्हें बारीकी से नजर रखने बनाए रखने को कहा है. इसके अलावा अपने संबंधित क्षेत्रों में इन्फ्लूएंजा के परीक्षण के लिए पर्याप्त नमूने भेजने को कहा है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त