
एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद : Oscar for RRR Song Naatu Naatu: ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस बड़ी जीत पर देश और दुनियाभर से बधाई मिल रही है. फिल्म के इस गाने को इस केटेगरी में नोमिनेट किया गया जिसके बाद से ही तमाम फैंस को इसकी जीत की बड़ी उम्मीद थी और अब उनकी दुआएं रंग लाई हैं.
Oscars में एशियन सितारों ने रचा इतिहास, एक साथ जीते दो ऑस्कर
मिशेल योह (Michelle Yeoh) को बेस्ट एक्टर और के हुई क्वान (Ke Huy Quan) को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर मिला है. इसी के साथ एशियन सितारों ने इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब एशियन सितारों ने एक ही साल में दो ऑस्कर जीते हैं.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भारत को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
Oscars95 में भारतीय सिनेमा के लिए ऐसा ऐतिहासिक, गर्व और खुशी का पल! बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म #TheElephantWhisperers की टीम को बहुत-बहुत बधाई और बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग #NaatuNaatu के लिए टीम RRR को बधाई, आप सभी को अधिक शक्ति.
Oscars 2023: भारत को मिले 2 ऑस्कर, पीएम मोदी ने दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर जीतने पर RRR की टीम और द एलीफेंट विस्पर्स (The Elephant Whisperers) की टीम को बधाई दी है.