विधानसभा में उठा बिलासपुर सीवरेज का मुद्दाः बच्चे की मौत पर 10 लाख मुआवजे की मांग, मंत्री ने की जांच की घोषणा…

HAngama over the issue of tampering with the Governor's speech
File Photo

तोपचंद, रायपुर। बिलासपुर जिले में सीवरेज परियोजना का मामला एक बार फिर से छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा। शून्यकाल में विधायक शैलेष पांडेय और धर्मजीत सिंह यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, बिलासपुर के सीवरेज की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दो दिन पहले 17 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सीवरेज के लिए जहां-जहां गड्ढे किये गये हैं, वहां सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं गड्ढे के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देशित करने की मांग की गई।

Read More: कांग्रेस के प्रदर्शन में लगे ‘पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से’ के नारे- CM भूपेश बोले- किसके इशारों पर अडानी को दे रहे पैसे…

विधायक पांडेय ने कहा- सीवरेज के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय कहा कि आए दिन सीवरेज की वजह से बिलासपुर में हादसे होते रहते हैं। विधायक पांडेय ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं 17 साल के लड़के की मौत पर पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। शैलेष पांडेय ने कहा कि सीवरेज परियोजना बिलासपुर में पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

अब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी नहीं हो सकी है। जगह-जगह सीवरेज के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने इस प्रकरण में जांच की घोषणा की।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त