तोपचंद, रायपुर। बिलासपुर जिले में सीवरेज परियोजना का मामला एक बार फिर से छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा। शून्यकाल में विधायक शैलेष पांडेय और धर्मजीत सिंह यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, बिलासपुर के सीवरेज की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दो दिन पहले 17 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सीवरेज के लिए जहां-जहां गड्ढे किये गये हैं, वहां सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं गड्ढे के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों के साथ कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देशित करने की मांग की गई।
विधायक पांडेय ने कहा- सीवरेज के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय कहा कि आए दिन सीवरेज की वजह से बिलासपुर में हादसे होते रहते हैं। विधायक पांडेय ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं 17 साल के लड़के की मौत पर पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। शैलेष पांडेय ने कहा कि सीवरेज परियोजना बिलासपुर में पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
अब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी नहीं हो सकी है। जगह-जगह सीवरेज के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने इस प्रकरण में जांच की घोषणा की।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें