तोपचंद, दंतेवाड़ा। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में स्थित एनमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में आज अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

Read More: 20 करोड़ की हेरोइन जब्तः गाड़ी के छत में ऐसे छिपाकर ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने पकड़ा…

बताया जा रहा है कि, ट्रेन में लौह अयस्क भरने वाले लोडर में अचानक आग लगी। खैरियत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानी नहीं हुई। विशाखापटनम वाली ट्रेन में लौह अयस्क भरने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बचेली से ट्रेन की लोडिंग का काम बंद हो गया है।

घंटों बाद बुझी आग

सूचना के बाद मौके पर बचेली पुलिस सहित सीआइएसफ की दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद दमकल टीम आग पर काबू पाई। आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।