तोपचंद, सरगुजा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की सुगबुगाहट को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलाव की आवश्यकता तो नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, मुझे तो कोई आईडिया नहीं है। हाईकमान के ऊपर है कि चुनाव में वे क्या स्थिति को आंक रहे हैं और पार्टी के हित में बेस्ट क्या होगा? कई लोगों का विचार होगा कि अब चेंज नहीं होना चाहिए, कुछ लोग सोचेंगे कि कुछ चेंज करके भी देखो अगर कहीं उससे और अच्छा हो सकता है। मैंने तो कुछ सीनियर मंत्रियों को यह कहते हुए देखा है कि इस बार 75 पार वाली बात है।
मंत्री सिंहदेव ने कहा- जो टीम अच्छा काम कर रही है उसमें बदलाव क्यों? ये बात भी आती है…
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, अगर स्थिति इतनी अच्छी है कि हम पिछले बाहर से भी ज्यादा सीट जीत रहे हैं तो फिर बदलाव का औचित्य समझ नहीं आता। अगर हार जीत का संघर्ष चल रहा है तो बदलाव की बात सामान्य रूप से होती है। अगर हम इतने विश्वसनीय हैं और सभी लोग कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बन रही है और कुछ सीनियर लोग कह रहे हैं कि 75 पार तो फिर सब बढ़िया है। जो टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? यह भी बात आती है।
75 सीट बड़ा लक्ष्यः सिंहदेव
75 सीट पर उन्होंने कहा कि 75 सीट तो बहुत बड़ा लक्ष्य है और बड़ा टारगेट है। मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह बातें भी सुनने में आ रही है मुझे इनमें से किसी की जानकारी नहीं है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें