
तोपचंद, सरगुजा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की सुगबुगाहट को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलाव की आवश्यकता तो नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, मुझे तो कोई आईडिया नहीं है। हाईकमान के ऊपर है कि चुनाव में वे क्या स्थिति को आंक रहे हैं और पार्टी के हित में बेस्ट क्या होगा? कई लोगों का विचार होगा कि अब चेंज नहीं होना चाहिए, कुछ लोग सोचेंगे कि कुछ चेंज करके भी देखो अगर कहीं उससे और अच्छा हो सकता है। मैंने तो कुछ सीनियर मंत्रियों को यह कहते हुए देखा है कि इस बार 75 पार वाली बात है।
मंत्री सिंहदेव ने कहा- जो टीम अच्छा काम कर रही है उसमें बदलाव क्यों? ये बात भी आती है…
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, अगर स्थिति इतनी अच्छी है कि हम पिछले बाहर से भी ज्यादा सीट जीत रहे हैं तो फिर बदलाव का औचित्य समझ नहीं आता। अगर हार जीत का संघर्ष चल रहा है तो बदलाव की बात सामान्य रूप से होती है। अगर हम इतने विश्वसनीय हैं और सभी लोग कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बन रही है और कुछ सीनियर लोग कह रहे हैं कि 75 पार तो फिर सब बढ़िया है। जो टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? यह भी बात आती है।
75 सीट बड़ा लक्ष्यः सिंहदेव
75 सीट पर उन्होंने कहा कि 75 सीट तो बहुत बड़ा लक्ष्य है और बड़ा टारगेट है। मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह बातें भी सुनने में आ रही है मुझे इनमें से किसी की जानकारी नहीं है।