रायपुर, तोपचंद : Opposition raised questions on the killing of ASI in korba : कोरबा जिले के बांगो थाना में क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब वहां पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की लाश थाना परिसर के उसके कमरे में मिली। इस मामले में अब भाजपा ने सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है की

प्रदेश में कानून की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद आम लोगों की जान की कोई कीमत तो बची नहीं, अब कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि थाने के अंदर घुस कर एएसआई की हत्या कर देते हैं । छत्तीसगढ़ में साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेसियों का हाथ अपराधियों के साथ है

क्या था मामला ?

नरेंद्र परिहार की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी काफी देर तक ड्यूटी करने के बाद वह अपने कमरे में चले गया जिसके बाद सुबह उसकी लाश खून से लथपथ कमरे में पाई गई। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी जहां तक मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई में जुट गई।

CG News : स्कूल में लगी आग, सभी दस्तावेज, कॉपी-किताबें जलकर राख, देखें Video

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले परिहार के कमरे दरवाजा थोड़ा उसके बाद अंदर घुस कर उसकी हत्या कर भाग निकले। परिहार के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं जिसके जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया।

वारदात की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओ पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. इस दौरान डॉग कुछ दूर जाकर वापस लौट आया.