तोपचंद, जशपुर। जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ आई है। यहां सड़क हादसे में एक पोलिवेकर्मी की मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी बलौदाबजार का रहने वाला था।

मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले के रहने वाले जवान युगल किशोर सिन्हा ड्यूटी खत्म कर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।