बिलासपुर, तोपचंद। राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत बिलासपुर वनमंडल के अंतर्गत बीते दिन छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध कटाई और अतिक्रमण के आरोप में तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Read More : CM भूपेश का आज बिलासपुर दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें पूरा शेड्यूल

अवैध कटाई कर अतिक्रमण करते पाए गए

वनमंडलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा वन परिक्षेत्र रतनपुर अंतर्गत बानाबेल सर्किल के सोडाखुर्द परिसर में जांच के दौरान ग्राम सोडाखुर्द से दो आरोपियों तथा ग्राम लोहाड़िया से एक आरोपी को सागौन एवं अन्य मिश्रित प्रजातियों के वृक्षों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करते पाया गया।

Read More : मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: छत्तीसगढ़ सरकार आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास उपलब्ध कराने स्वयं नवीन सर्वे कराएगी

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

इनका मूल्य लगभग 2 लाख रूपए है। इसी तरह विभागीय टीम द्वारा ग्राम नांगचुआ में ओंमकार गंर्धव के घर एवं बाड़ी में तलाशी कर कुल 11 नग बीजा लकड़ी के चिरान जप्त किए गए। जप्तशुदा चिरान को विक्रय डिपो कोटा में परिवहन कराया गया है। वन विभाग द्वारा उक्त सभी प्रक्ररणों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *