Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल किसी ना किसी वजह से खबरों में रहते है. हाल ही में दिलीप जोशी को लेकर खबर आयी थी कि 25 हथियारबंद लोगों ने शिवाजी पार्क के पास स्थित दिलीप जोशी के आवास को घेर लिया था. जिसके बाद फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर काफी घबरा गए थे. अब इस पूरे मामले पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
दिलीप जोशी ने कही ये बात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दरअसल, 1 फरवरी को एक धमकी भरा कॉल नागपुर कंट्रोल रूम को आया था, जिसमें कहा गया था कि दिलीप जोशी के घर को बंदूकों से लैस 25 हथियारबंद लोग ने घेरा हुआ है. जिसके बाद पुलिस इसकी छानबीन में लग गई थी.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार बातचीत में एक्टर ने कहा, यह खबर फर्जी है. ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे नहीं पता कि इसकी शुरुआत कहां से और कैसे हुई. यह खबर दो दिन से चल रही है और मैं इसे सुनकर हैरान रह गया.
दिलीप जोशी बोले- भला हो उसका जिसने ये गलत खबर फैलायी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी ने आगे कहा, भला हो उसका जिसने ये गलत खबर फैलायी. मुझे इतने लोगों के फोन आए मेरा हाल चाल पूछने के लिए. इतने सारे पुराने दोस्तों और विस्तारित परिवार ने फोन किया. उनसे मिलना अच्छा रहा.
मुझे पता चला कि लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं। इतने सारे लोग मेरे और मेरे परिवार के बारे में चिंतित थे, यह खुशी की बात थी. साथ में उन्होंने ऐसी खबरों को लेकर कहा, हमने अगर कुछ किया हो तो ऐसी कोई बात निकले, बिना सिर पैर वाली खबर है ये.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें
Leave a Reply