
दंतेवाड़ा, तोपचंद। जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिसमे पंचायत सचिव की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मामला दर्ज करवाया।
परिजनों ने की शिकायत
जानकारी के अनुसार, हादसे से पंचायत सचिव की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि दंतेवाड़ा से किरंदुल नाहर कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन कहीं भी मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा डायवर्सन के नाम पर मिट्टी और गिट्टी फेंक दी गई है।
जिस पर ही होकर गाड़ियां आना जाना कर रही है। डायवर्सन के आसपास संकेत भी नहीं हैं। जिससे डायवर्सन का पता लग सके। इन्हीं अनियमताओं को लेकर मृतक पंचायत सचिव राजेंद्र यादव के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।
रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में परिजनों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी नाहर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है । नाहर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ पुलिस नई एक्शन लेते हुए आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।