CRIME NEWS : घर मे घुसकर हत्या 75 साल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, इस वजह से मारी गोली

नेशनल डेस्क, तोपचंद : CRIME NEWS : उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 75 साल के व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कंकरखेड़ा के थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया कि ब्रह्मसिंह (75) की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. ब्रह्मसिंह अपनी बेटी पुष्पा के साथ सरधना रोड स्थित जंगेठी गांव रहते थे.

परिवार वालों से मिली जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह घटना के समय ब्रह्मसिंह घर में चारपाई पर सो रहे थे. बेटी पुष्पा दूध लेने गयी हुई थी और जब वह लौटी तो देखा कि पिता चारपाई पर खून से लथपथ पड़े हैं.

बेटी के अनुसार, घटना के समय घर पर और कोई नहीं था. पुलिस का मानना है कि घटना में मृतक के ही किसी करीबी का हाथ है, जिसे मालूम था कि घर पर कोई नहीं है. राठौड़ ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस परिवार के नजदीकी लोगों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

World Cup 2023 क्रिकेट में ये 10 कप्तान संभालेंगे टीम की कमान, देखें कौन किसपर भारी TMKOC के जेठालाल की शो से छुट्टी ? ये वजह आई सामने Vivo Y200 Will Launch Soon : जबरदस्त रैम के साथ 64 MP का मिलेगा कैमरा, जल्द हो सकता है लांच Shehnaaz Gill ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, फैंस हुए कायल Heart disease