@बिट्टू शर्मा

तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में बिना डीग्री के क्लीनिक चलाने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। महिला आरोपी पार्वती चौहान बिना किसी वैध डिग्री के चिकित्सा का व्यवसाय करती थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बी.एम.ओ. को वार्ड नंबर 11 अकलतरा निवासी पार्वती श्रीवास के यहां अवैध रूप से क्लीनिक चलाने की सूचना मिली थी। इसके बाद बी.एम.ओ. सीएचसी अकलतरा डॉ महेन्द्र कुमार सोनी ने मेडिकल टीम के साथ रेड कार्रवाई की। जांच में पार्वती श्रीवास बिना कोई वैध डिग्री के चिकित्सा का व्यवसाय करना पाया गया। टीम ने पंचनामा कर 02 कमरों को सीलबंद कर दिया गया।

Read More: कलेक्टर और SP ने दो घंटे पैदल चलते हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश…

इसके बाद 2 फरवरी को बी.एम.ओ. डॉ. महेन्द्र कुमार सोनी ने अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में पार्वती श्रीवास के खिलाफ धारा 419, 420 भादवि व छ.ग. राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 04 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जिसके बाद पार्वती श्रीवास को घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *