रायपुर, तोपचंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज विधानसभा का सत्र हंगामेदार होगा क्योंकि आज तीन मंत्रियों को विपक्ष के सवालों के जवाब देने हैं। बता दें कि आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

आज ये मंत्री देंगे सवालों के जवाब

इसके साथ ही आज लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार गुरु, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा से लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को दिए गए अनुदान, मदिरा खपत, बस्तर संभाग में उद्योगों की जानकारी, प्रदेश में कितने नए शराब दुकान व बार बंद हुए हैं या खुले हैं, इसकी जानकारी मांगी गई है। देशी व विदेशी मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन, आबकारी विभाग से प्राप्त राजस्व आय व प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार देने के लिए किए गए एमओयू की जानकारी, उद्योग स्थापना के लिए आबंटित भूमि, प्रदेश में शराबबंदी के लिए उठाए गए कदम की जानकारी मांगी गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *