तोपंचद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एलएलबी फाइनल ईयर की परीक्षा में नकल करते कांग्रेस नेता की पत्नी व पूर्व पार्षद पकड़ी गई है।

कौशलेंद्र राव लॉ विधि महाविद्यालय का मामला

मामला बिलासपुर के अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कौशलेंद्र राव लॉ विधि महाविद्यालय का है। जानकारी के अनुसार अटल यूनिवर्सिटी में विधि की परीक्षाएं शुरू हो गई है। कौशलेंद्र राव लॉ विधि महाविद्यालय में कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह की पत्नी व पूर्व पार्षद सीमा सिंह नकल करते पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि, परीक्षा केंद्र में दो बार उड़नदस्ता निरीक्षण करने पहुंची। पहली बार जांच करने आई टीम को कुछ नहीं मिला इसके बाद परीक्षा के अंतिम क्षण में आई टीम ने सीमा सिंह को नकल करते पकड़ लिया।

पार्षद व योग आयोग के सदस्य है पति

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं वर्तमान में पार्षद भी है। इसके साथ ही योग आयोग के सदस्य भी हैं। उनकी पत्नी सीमा सिंह एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं है और फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। सीमा सिंह कौशलेंद्र राव लॉ विधि महाविद्यालय में एलएलबी फाइनल ईयर मानवाधिकार विषय की परीक्षा दिला रही थी। इसी परीक्षा यूनिवर्सिटी की फ्लाइंग स्कॉट ने उन्हें नकल करते पकड़ा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *