तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2023 का आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन बस्तर में भाजपा नेताओं की टार्गेट किलिंग का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबारी की। इस दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। आसंदी ने अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू करने के लिए देवेंद्र यादव का नाम पुकारा। इसके बाद विपक्ष के विधायक गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।
इस सत्र में जल जीवन मिशन के मुद्दे पर पीएचई मंत्री रूद्र गुरु को घेरा, फिर जवाब से असंतुष्ट होकर वॉकआउट कर दिया। शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या का मुद्दा उठाया और काम रोककर चर्चा कराने की मांग की। इस दौरान हंगामे के कारण पहले 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई, कार्यवाही जब शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। आखिरकार एक-बार फिर 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो आसंदी से अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए देवेंद्र यादव का नाम पुकारा। देवेंद्र ने चर्चा की शुरुआत की। तभी टार्गेट किलिंग का आरोप लगाते हुए भाजपा के विधायक गर्भगृह पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।
इससे पहले भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि बस्तर में चल रहे धर्मांतरण के कारण भाजपा नेताओं की टार्गेट किलिंग हो रही है। धर्मांतरण का विरोध करने वाले भाजपा नेताओं की टार्गेट किलिंग की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें
Leave a Reply