CG News : दिनदहाड़े हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

धमतरी, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ दिनदहाड़े एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मर्डर के आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए CCTV फुटेज खंगाले इसके साथ ही मुखबिर लगाकर आरोपियों की तलाश की। जिसके बाद हत्या में शामिल 5 आरोपियों को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

योगेश ध्रुव मकेश्वर वार्ड सिहावा चौक धमतरी अपने दोस्त योगेश नेताम (मृतक) एवं राजेन्द्र देवांगन के साथ तीनो पैसा मांगने सलीम खान के घर कारगिल चौक गये थे। तीनो पैसा मांगकर अपने घर मकेश्वर वार्ड जा रहे थे कि रास्ते में डिकेश आटो सेंटर में मोटर सायकिल के पिछले चक्का में हवा डलवाने रूके थे जिसे देखकर पुरानी रंजिश पर आरोपी गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का एवं लोहे के पाईप, बेल्ट, बटनदार चाकू से मारकर संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। सायबर सेल की टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज एवं अलग-अलग जगहों से भी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर,मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये हैं।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम

  1. गणेश राजपूत उर्फ देवसिंग पिता स्व० निरंजन राजपूत उम्र 23 वर्ष साकिन शिव चौक रामसागर पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी जो की पूर्व में भी हत्या एवं मारपीट का आरोपी रहा है।
  2. वेदप्रकाश प्रकाश आरे छोटू उपाध्याय पिता शंकरदत्त उपाध्याय उम्र 27 वर्ष साकिन ग्लोरीसागर वार्ड धमतरी थाना शहर कोवाली धमतरी जिला धमतरी
  3. प्रतीक राव उर्फ बबलू पिता शत्रुहन राव उम्र 22 वर्ष
  4. भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता पवन साहू उम्र 21 वर्ष
  5. संजय सोनकर उर्फ संजू पिता श्रीराम सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिनान विन्ध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त