तोपचंद, रायपुर। fake paramedical colleges in Chhattisgarh! राजधानी रायपुर में फर्जी सर्टिफिकेट लेकर मेडिकल स्टोर संचालन मामले के बाद अब छत्तीसगढ़ में अवैध पैरामेडिकल कॉलेजों के संचालन होने का आरोप लगा है। इन अवैध पैरामेडिकल कॉलेजों पर कार्रवाई और इन्हें बंद कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गई है। साथ ही 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
क्या है फर्जीवाड़े का खेल?
दरअसल, अवैध कॉलेज संचालन का आरोप लगाते हुए इन पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोगी युवा मोर्चा, नर्सिंग विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।
ये भी पढ़ें: डॉ. रमन ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्रः नई ट्रेन संचालन के लिए किया आग्रह
नर्सिंग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बहुत से अवैध पैरामेडिकल कॉलेज कोचिंग सेंटर के रूप में चलाया जा रहा है। इनमें लगभग 2500 से 30000 स्टूडेंट इमेलटीबी, मल्टी ओटी टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन, डायलेसिस टेक्निशियन, एमआरआई और पैरामेडिकल में पढ़ाई कर रहे है। जो कि संस्थाओं की ओर से किसी आला अधिकारी को सूचित नहीं किया गया है। इन संस्थाओं को डीएमई, स्वास्थ्य मंत्रालय, सीएमएचओ या सरकार की ओर से परमिशन नहीं दिया गया है इसके बावजूद भी ये पैरामेडिकल कॉलेज फर्जी तरीके से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में चल रहा है।
बच्चों को झांसे में लेने का आरोप
योगेंद्र ने बताया कि, इन पैरामेडिकल कॉलेजों द्वारा पैसे कमाने के चक्कर में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संस्थाओं द्वारा बच्चों को कहा जाता है कि, मध्य प्रदेश से रजिस्ट्रेशन है और एनओसी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन करवा देंगे। इन सब बातों से बच्चों को अपने झांसे में लिया जाता है और एडमिशन करवा लेते है। साथ ही सरकारी या प्राइवेट नौकरी की सुविधा की बात भी बच्चों से कहते है। प्रवेश के बाद 2 या ढाई साल में एक बार एग्जाम कराया जाता है। 2017-2018 का एग्जाम अभी तक 5 साल के भीतर नहीं किया गया। ऐसे बहुत से कॉलेज रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ में स्थित है।
विभागीय कार्रवाई की मांग
योगेंद्र देवांगन ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि, छत्तीसगढ़ में ऐसे संचालित सभी कॉलेजों में पैरामेडिकल काउंसिल के आला अधिकारियों से जांच कराई जाएं। ऐसे मेडिकल कॉलेजों पर भी कार्रवाई की जाएं जो आईएनसी (Indian Nursing Council) और नर्सिंग एक्ट का पालन नहीं करते। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विभागीय तौर पर कार्रवाई हो।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष चंदेल बोले- BJP की सरकार बनते ही अपराधियों पर चलेगा शासन का बुलडोजर
इन्हें बताया फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज
जोगी युवा मोर्चा नर्सिंग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने ज्ञापन में जिन संस्थाओं को फर्जी तरीके से संचालित होने का आरोप लगाया है उनमें-
- सृष्टि पैरामेडिकल कॉलेज
- ऐपल पैरामेडिकल कॉलेज
- गजानन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
- एपीजे पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एंड कोचिंग सेंटर
- चैतन्य पैरामेडिकल कॉलेज
- शंकराचार्य पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का नाम शामिल है। इन कॉलेजों पर जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। उग्र आंदोलन की चेतावनी
योगेंद्र देवांगन ने कहा कि, अगर 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें