
तोपचंद, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर दौरे से पहले रायपुर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने ट्रेनों के रद्द होने, कर्नाटक चुनाव में जिम्मेदारी मिलने और झीरम घाटी मामले पर बड़ा बयान दिया है.
कर्नाटक में भी छत्तीसगढ़ मॉडल की बात होगी: CM भूपेश
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की देशभर में चर्चा हो रही है। कर्नाटक में भी यहां के मॉडल की बात होगी। चाहे किसान हो, नौजवान हो, महिला हो, गरीब सबके लिए योजनाएं बनी है। इसकी चर्चा तो देश के बाहर भी है, कर्नाटक में भी छत्तीसगढ़ की बात होगी।
ये भी पढ़ें: मौत का तालाब : नहाने गए तीन मासूमों की डूबने से मौत, कलेक्टर ने मुआवजा राशि देने की कही बात
ट्रेनें रद्द: रेल मंत्री को संज्ञान लेना चाहिए: CM भूपेश
ट्रेनों के लगातार रद्द होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, पहले ट्रेन एक्सीडेंट में मंत्री इस्तीफा दे देते थे। लेकिन अब ट्रेन कई महीनों से रद्द हो रहे हैं और गर्मी के दिन में जब बच्चों के एग्जाम हो जाते हैं तो सब परिवार के लोग रिश्तेदारों के यहां भ्रमण करने जाते हैं। ऐसे समय में ट्रेनों का रद्द होना और सैकड़ों यात्रियों को जानकारी भी नहीं होना और प्लेटफार्म में भरी गर्मी में बैठे रहना यह तो बिल्कुल ही गलत है। इन सबको रेल मंत्री को संज्ञान में लेना चाहिए।
झीरम मामले को लेकर क्या बोले CM भूपेश?
जरा मामले को लेकर सीएम ने कहा कि दो-तीन लोगों का नारको टेस्ट करा ले सब समझ आ जाएगा, दो तीन सवाल है जिसका उत्तर है। मुझे जानकारी है लेकिन एनआईए जांच करेगी तो वह तो घटनास्थल में थे। इतने साल हो गए गवाही नहीं लिए। उसके बाद क्या उम्मीद करोगे। हम SIT गठन करते हैं तो कोर्ट चले जाते हैं, जांच नहीं करते, दूसरे FIR करते हैं तब भी कोर्ट चले जाते हैं। इसका मतलब दाल में कुछ काला है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें