BJP पार्षदों को पुलिस ने उठायाः राजेश मूणत बोले- हम भेंट मुलाकात के विरोधी नहीं, पार्षदों को उठाना गलत बात

तोपचंद, रायपुर। Police picked up BJP councillors: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में भेंट मुलाकात कर रहे है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि, उनके पार्षदों को पुलिस ने घर से उठाया और थाने में बिठा दिया गया। इसके विरोध में पूर्व मंत्री राजेेश मूणत भी थाने पहुंचे और भेंट मुलाकात को लेकर तंज कसा।

ये भी पढ़ें: नालंदा परिसर में खुला मिलेट कैफ़े, मुख्यमंत्री ने लिया कोदो-कुटकी, रागी से बने व्यंजनों का स्वाद

Police picked up BJP councillors: बताया जा रहा है कि, काला गुब्बारे दिखाने के मामले में एक पार्षद को रामनगर चौकी में बैठाया गया था। जिसकी वजह से पूर्व मंत्री राजेश मूणत वहां पहुंचे थे। राजेश मूणत ने कहा कि, भेंट मुलाकात करने वाले करते रहे हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन मेरे पार्षदों को घर से उठा लेना ये हास्यजनक बात है। अगर लोकतंत्र में भेंट मुलाकात करने आ रहे है, तो उस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि आपसे कोई बात रखना चाह रहा है तो क्या बड़ी बात है। ना हमने काई घोषणा की और ना ही हम विरोध करना चाहते है। लेकिन पार्षदों को उठा लेना गलत बात है।

ये भी पढ़ें: मात्र डेढ़ लाख में घर लाएं Maruti Suzuki Wagon R, जानें इस डील की पूरी डिटेल

राजेश मूणत ने आगे कहा कि, जब इस सरकार ने कोई काम किया रहता तो जनता को दिखता, लेकिन कोई काम ही नहीं किया है तो किस बात का विरोध करें। रायपुर की जनता पूछ रही है कि इस सरकार ने क्या काम किया? सारे काम भाजपा के शासनकाल में हुआ है। इन्होंने सिर्फ नामकरण करने का काम किया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त