Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया से पहले घर से निकालें ये 5 अशुभ चीजें, वरना दरवाजे से ही लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

धर्म, तोपचंद। Akshaya Tritiya 2023 : हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल सुबह 7:49 से शुरू होकर 23 अप्रैल सुबह 7:45 पर समाप्त होगा. जबकि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी.

अक्षय तृतीया के दिन जगतपति भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने के लिए बहुत अहम होता है. इस दिन भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की विधि-विधान से पूजा करना, कुछ नियमों का पालन करना, शुभ काम करना, शुभ चीजों की खरीदारी करना आपका अपार सुख-समृद्धि देगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था। वहीं ज्योतिष के अनुसार इस दिन का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस दिन सूर्य और चंद्र ग्रह दोनों उच्च राशि में स्थित होते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं अक्षय तृतीया से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर निकाल देनी चाहिए। क्योंकि ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाती हैं। साथ ही घर में दरिद्रता भी इन चीजों से रहती है। आइए जानते हैं ये चीजें कौन सी हैं

घर से निकालें ये 5 अशुभ चीजें

टूटी झाड़ू– यदि आपके घर की झाड़ू टूट गई है तो अक्षय तृतीया से पहले उस झाड़ू को हटा दें. झाड़ू का संबंध मां लक्ष्‍मी से बताया गया है. टूटी हुई झाड़ू मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती है और घर में गरीबी लाती है. अक्षय तृतीया का दिन सुख-समृद्धि देने वाला दिन है, इस दिन घर में टूटी झाड़ू का होना आती हुई लक्ष्‍मी को वापस लौटा सकता है.

फटे-पुराने जूते-चप्पल- घर में कबाड़ है या फटे पुराने बेकार जूते-चप्पल हैं तो उन्‍हें भी तुरंत बाहर कर दें. ये अशुभ और खराब चीजें घर में नकारात्‍मकता बढ़ाती हैं. साथ ही धन हानि का कारण बनती हैं. इन चीजों को अक्षय तृतीया से पहले ही बाहर कर दें.

टूटे-फूटे बर्तन- टूटे हुए बर्तन, जंब लगे ताले, खंडित मूर्तियों आद‍ि का घर में होना बहुत अशुभ माना गया है. इन्‍हें घर में कभी ना रखें. ये घर के लोगों की तरक्‍की रोकते हैं. गरीबी का कारण बनते हैं. घर में नकारात्‍मकता बढ़ाते हैं.

सूखे पौधे- घर में यदि सूखे हुए पौधे हैं. पुराने सूखे फूल हैं तो उन्‍हें भी घर से हटा दें. घर में सूखे पेड़-पौधे, सूखे फूल का होना बुरा होता है. ये घर में नकारात्‍मकता फैलाते हैं. घर में गंदगी, किचन में झूठे-बर्तन रखना भी नकारात्‍मकता लाता है. सौभाग्‍य, सुख-समृद्धि देने वाले दिन अक्षय तृतीया को इन बातों का विशेष ख्‍याल रखें और इन गलतियों से बचें.

गंदे कपड़े- धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. घर की साफ-सफाई से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर को साफ-सुथरा रखें. घर में झूठे बर्तन, गंदे-बिना धुले कपड़े भी नहीं रखें. इससे देवी मां रुष्ट हो जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Topchand. Com इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त