नालंदा परिसर में छात्रों ने किया हंगामाः AC की ठंडी हवा में स्टाफ, पसीने से लथपथ बच्चे कर रहे पढाई…

तोपचंद, रायपुर। Hangama in Nalanda parisar Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित नालंदा परिसर एक ऐसी जगह जहां पर हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं। वैसे तो यह लाइब्रेरी है। यहां पर हर तरह की सुविधाएं दी गई है जिससे बच्चों को आरामदायक तरीके से पढ़ने में मदद मिले। मगर इन दिनों उसका हाल बेहाल चल रहा है।

जी हां आपने सही सुना प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां गर्म हवाएं चल रही है तो वही रात में भी टेंप्रेचर कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब ऐसे में नालंदा परिसर जो फीस लेता है उसके एवज में जो सुविधाएं दी जानी चाहिए उसमें एयर कंडीशन कैंपस है। मगर आलम यह है पिछले लंबे समय से एसी काम नहीं कर रहा है। इसे लेकर छात्र बार-बार प्रबंधन के पास शिकायत कर रहे थे। लेकिन बनने का नाम नहीं ले रहा था।

ये भी पढ़ें: BBC India के खिलाफ FEMA के तहत केस दर्ज, क्या है FEMA ? यहां समझे

कल रात एसी हो गया बंद

जब हमने छात्रों से बात करने की कोशिश की तो जो छात्र कल रात वहां पढ़ाई कर रहे थे उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह दिक्कत आ रही है। मगर कल रात अचानक एसी पूरी तरह बंद हो गया अब ऐसे में पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। वहां पर गर्मी इतनी ज्यादा है कि आप पढ़ ही नहीं सकते। इसे लेकर आज सुबह से ही नालंदा परिसर में हंगामा मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी की टीम CSK को लगा बड़ा झटका, लंबे समय तक नहीं खेल पांएगे ये स्टार प्लेयर

छात्रों का गंभीर आरोप

इस मामले को लेकर जब हमने वहां मौजूद छात्रों से बात की है तो उनमें से एक ने कहा कि जहां पर स्टाफ बैठता है ग्राउंड फ्लोर पर वहां पर एसी एकदम टनाटन है। पूरी तरीके से एसी ठंडा कर रहा है मगर जहां बच्चों के पढ़ाई करने की जगह है। ऊपर के मामले में वहां पर एसी बिल्कुल भी काम नहीं करता। ऐसे में हम करें भी तो क्या करें? प्रबंधन को बार-बार शिकायत करते हैं तो कहते हैं बनवा देंगे। पढ़ाई करने आए हो पढ़ाई करो एसी की क्या जरूरत है?

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त