रायपुर: भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में किये गये भड़काऊ पोस्ट और धार्मिक विद्वेष फैलाने की नीयत से किये गये ट्वीटर और फेसबुक पोस्ट तथा अखबारों में की गयी बयानबाजी की शिकायत कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक रायपुर से किया है। इस आशय के तीन अलग-अलग शिकायत कांग्रेस की तरफ से पुलिस को दिया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों के झगड़ों के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण लगातार धार्मिक विद्वेष भड़काने वाला बयान दे रहे है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने तो छत्तीसगढ़ की संज्ञा पाकिस्तान और तालिबान से करके राज्य के जनमानस की भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का प्रयास कर चुके है। भाजपा के अधिकृत ट्वीटर हैंडल तथा भाजपा के अनेकों नेताओं के ट्वीटर हैंडल एवं प्रदेश भाजपा के अधिकृत हैंडल BJP4CGState से भी लगातार विद्वेष भड़काने वाला पोस्ट किया गया है। भाजपा द्वारा पोस्ट किये गये कुछ पोस्ट की स्क्रीन शाट की छायाप्रति भी संलग्न है, भाजपा नेताओं के बयान जो अखबारों में छपे है उसकी कटिंग भी संलग्न है।
अरूण साव ने अपने ट्वीट हैंडल पर वे भड़काऊ पोस्ट डाला कि -बिरमपुर में हुए हृदयविदारक घटना में छत्तीसगढ़ सरकार की हिंदुओं के प्रति असंवेदनशीलता और जिहादी ताकतों का संरक्षण बेहद ही शर्मनाक है।
निरंतर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हत्याएं तथा शांति व सद्भावना के गढ़ छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का कांग्रेस सरकार का सपना हम पूरा नहीं होने देंगे।
भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने अपने ट्वीट हैंडल पर बढ़ा-चढ़ाकर अतिशयोक्तिपूर्ण झूठा पोस्ट डाला कि -साजा विधानसभा क्षेत्र में भुनेश्वर साहू की जिहादी मानसिकता के लोगों ने हत्या कर दी। लव जिहाद के 8 से ज्यादा केस उस क्षेत्र में हो चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया है। जबकि उक्त इलाके में 8 लव जिहाद की घटना नहीं हुई है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा राज्य के लोगों को आपसी सद्भावन प्रेम भाईचारा बनाये रखने के लिये भी यह आवश्यक है कि इस प्रकार की इरादतन षड़यंत्रपूर्वक सांप्रदायिक उन्माद भड़काने दिये जा रहे भड़काऊ बयानबाजी पर अंकुश लगाया जाय तथा इस प्रकार का बयान देने वाले पोस्ट करने वाले नेताओं के ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाय। आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत प्रेषित है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें