9 अप्रैल तक 19 ट्रेनें रहेगी रद्द, इस रूट के यात्रियों पर पड़ेगा सबसे ज़्यादा असर, देखिये लिस्ट

रायपुर, तोपचंद : अगर आप सफर पर जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है. स्टेशन पहुंचने से पहले एक बार चेक कर लीजिये की कही आपकी ट्रैन भी तो रद्द नहीं हो गई. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. अलग अलग दिनों में 19 गाड़ियों को किया गया रद्द। 7 तारीख को दक्षिण पूर्व मध्य से होकर जाने वाली 16, आठ तारीख को 1 और 9 तारिख को 2 गाड़ियों समेत 19 गाड़ियों को किया गया रद्द….महीने भर पहले से रिजर्वेशन कराने और जरूरी काम के लिए मुंबई हावड़ा के लिए जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

7 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –

1.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
2.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को वास्को डी गामा से रवाना होने वाली 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
3.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

4.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी !


5.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
6.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
7.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
8.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
9.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
10.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
11.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
12.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

13.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

14.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

  1. दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

16.दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

8 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –

दिनांक 08 अप्रैल, 2023 को साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

9 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडियाँ –

18.दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
19.दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त