तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके चलते 11 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए ऑरेंज और 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर और बिलासपुर में धूप निकली है। इसके चलते पारा चढ़ेगा और गर्मी सताएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर अवदाब क्षेत्र के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में औसत से 4 प्रतिशत अधिक बारिश अब तक हो चुकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के लिए दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुई खदान, मोहला-मानपुर और बालोद के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
रायपुर में रविवार को सुबह से धूप-छांव वाला मौसम है। आज दिन में तेज गर्मी पड़ेगी। दिन के कुछ हिस्से में बादल भी छाएंगे। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, फिलहाल 24 घंटों के दौरान रायपुर और आस-पास तेज बारिश के आसार नहीं है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें