तोपचंद, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बस स्टैंड में कार खड़ा करने से मना करने पर प्रधान आरक्षक से विवाद किया था। हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण की शिकायत पर मामले की जांच के बाद अपराध दर्ज किया गया। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था।
दरअसल, अंबिकापुर में 25 अगस्त की रात पुलिस चौकी में हंगामे का वीडियो वायरल हुआ था। बस स्टैंड पर खड़ी एक कार के कारण यात्री बस को खड़ी होने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। जिससे वहां कुछ गाड़ियां भी फंस गईं। पुलिस चौकी में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण नेताम ने कार हटाने को कहा तो कार में बैठे युवक ने हेड कॉन्स्टेबल से विवाद किया साथ ही उससे गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया था।
मामले का पूरा वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मंत्री का जेठ राजू राजवाड़े पुलिसकर्मियों से बहस करते नजर आ रहा है और खुद का चेहरा कैमरे से बचाने प्रयास कर रहा है। इस दौरान आरोपी युवक नशे में जवान का बैच तक नोच दिया था। हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत के अनुसार राजू ने खुद को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए उसने दो मिनट में बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी। इस मामले के बाद हेड कॉन्स्टेबल को दूसरे थाने में भेज दिया था। लेकिन बाद में फिर से वापस पुलिस चौकी में भेजा गया।
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद जमकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351 और आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत केस दर्ज किया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें