तोपचंद, रायपुर। बिहार के पटना से ट्रेन में सफर कर रायपुर के मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन में एक युवती पहुंची। जिसके बाद रात करीब पौने 3 बजे उसने आत्महत्या करने के लिए खुद को आग लगा ली। रेलवे स्टेशन में RPF के कुछ सिपाही और स्टेशन स्टॉफ मौजूद था। ये देखकर रेलवे के कर्मचारियों ने फौरन 108 को सूचना दी। मौके पर मंदिर हसौद पुलिस की टीम और एंबुलेंस पहुंच गई। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
RPF अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का नाम संध्या सिंह 20 वर्षीय है। वह बिहार के जमालपुर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने बुधवार को किसी बात को लेकर उसे डांट लगा दी। जिसके बाद युवती परिवार को बिना बताए घर से निकल गई। वह ट्रेन से होते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची। फिर मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन आ गई।
यहां शुक्रवार रात 3 के करीब युवती ने रेलवे स्टेशन के पास खुद पर आग लगा ली। जिससे उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया। आशंका जताई जा रही है कि युवती ने खुद पर पेट्रोल या मिट्टी तेल छिड़क लिया होगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि युवती ने आग लगाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया है यह उसके बयान के बाद ही साफ हो पाएगा।
घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में DKS अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। इस मामले में पुलिस ने युवती के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है। इसके बाद परिजन पटना से रायपुर के लिए रवाना हो गए है। फिलहाल इस मामले में मंदिर हसौद थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल करेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें