तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के PCC चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में गायों की मौत और आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर प्रदेशस्तरीय गौ सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेसी गायों को लेकर कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं एसडीएम कार्यालय ले जा रहे हैं।
इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्व्हन पर पूरे प्रदेश में आज गौ-सत्याग्रह करने का निर्णय लिया और ब्लॉक मुख्यालय, जिला मुख्यालय सभी शहरों में यह प्रदर्शन हुआ कि इसलिए यह सरकार पूरे प्रदेश गौ वंश हत्या को रोकने में नाकामयाब हुई है।
दीपक बैज ने कहा इस सरकार में मवेशी सड़कों पर है लगातार एक्सीडेंटल की घटनाएं हो रही है। और कई मौते हुई कई जाने चली गई। तब भी यह सरकार कुंभकरणीय की नींद से सोई हुई है। इस कांग्रेस पार्टी ने सरकार को जगाने के लिए गौ सत्याग्रह का निर्णय लिया।
दीपक बैज ने कहा जब से सरकार को यह मालूम हुई की कांग्रेस पार्टी 16 अगस्त को गौ सत्याग्रह करने वाली है। तब से लगातार मवेशियों को उठाने और व्यवस्थित करने में लगी है। लेकिन तब भी हम आज से कह रहे है गौ वंश की हत्या नहीं रुकेगी सरकार मवेशी को रखने के लिए व्यवथित निर्णय नहीं लेगी। तब तक यह संघर्ष कांग्रेस पार्टी करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साय सरकार ने गौठानों को बंद कर दिया है, जिससे मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। पाटन में SDM कार्यालय में मवेशियों को सौंपा गया।
भूपेश बघेल ने कहा कि ने कहा कि SDM मवेशियों के लिए चारा और हमारे खेतों की रखवाली की व्यवस्था करे। कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जगह SDM कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में मवेशियों को सौंप रहे हैं।
किसानों के खेत में फसलें लहलहाने लगी हैं। ऐसे में समय पर आवारा मवेशियों को रखने के लिए सुविधाएं नहीं की गई, तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें