Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल युद्ध के बाद पाकिस्तानी सैनिकों के शव का भी भारतीय सेना ने किया था सम्मान, ये थी इसके पीछे की वजह

Kargil Vijay Diwas 2024: एक ऐसा संघर्ष जिसने भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच की दुश्मनी को नया रूप दिया. लेकिन इस युद्ध में एक और कहानी छिपी हुई है जो दिल को छूने वाली है. यह कहानी पाकिस्तान के सैनिकों के शवों (dead bodies of pakistan soldiers)को लेकर भारत की मंशा और पाकिस्तान की अजीब स्थिति की है. आइए जानें कि पाकिस्तान ने अपने ही सैनिकों के शव लेने से क्यों मना किया और भारत ने उन्हें किस प्रकार सम्मान के साथ दफनाया.

पाकिस्तान का शव लेने से इनकार

जब युद्ध खत्म हुआ, भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान के शवों को एकत्र किया और पाकिस्तान से उनके शव लौटाने की अपील की. लेकिन पाकिस्तान ने इसे लेने से इनकार कर दिया. इसके पीछे का कारण था कि पाकिस्तान नहीं चाहता था कि यह दिखे कि उसे युद्ध में कितना नुकसान हुआ है. यदि पाकिस्तान अपने सैनिकों के शव ले लेता, तो यह साबित हो जाता कि उसकी सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी.

भारतीय सैनिकों ने दफनाए शव

पाकिस्तान के शव लेने से इंकार करने पर, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को पूरी सैन्य सम्मान के साथ दफनाने का निर्णय लिया. भारतीय जवानों ने 16,500 फुट की ऊंचाई पर गड्ढा खोदा, पाकिस्तानी झंडे में शव लपेटे, और मक्का की ओर सिर कर उन्हें ससम्मान दफनाया. यह सम्मान की मिसाल थी जो पूरी दुनिया ने देखी.

भारत का सम्मानजनक रवैया

भारत ने यह भी सुनिश्चित किया कि हर भारतीय सैनिक या अफसर की शहादत के बाद उसका पार्थिव शरीर उसके घर तक पहुंचाया जाए. यह एक सम्मानजनक प्रक्रिया थी जिसे कारगिल युद्ध के बाद से आज तक जारी रखा गया है. हर शहीद के शव को राजकीय सम्मान के साथ उसके परिवार तक पहुंचाया जाता है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त