तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को सोना समझकर चुरा लिया। घटना के बाद पुलिस ने चोरों के बाइक नंबर की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी हेमंत सोनी ने पुलिस को बताया कि, उसकी आरंग कॉलेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 1 जुलाई की रात में वो दुकान में ताला लगाकर घर चला गया। रात करीब ढाई बजे दुकान के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि, दुकान पर चोरी हुई है। दुकान से चांदी के ज्वेलरी समेत गोल्ड पॉलिश वाले आर्टिफिशियल गहने गायब मिले।
3 चोर बाइक से चोरी करने पहुंचे। दुकान की कुछ दूरी पर गाड़ी को छोड़ दिया। शातिर तरीके से दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। वहां रखे गहनों की चोरी कर ली। हालांकि, पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेजों के आधार पर बाइक नंबर के आधार पर चोरों की पहचान की।
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने बलौदाबाजार के लवन निवासी सूर्या अनंत उर्फ नंकु, रायपुर पंडरी के निवासी रवि कोशले, खरोरा के प्रीतम डहरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास करीब 75 हजार के गहने बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें