तोपचंद, रायपुर। राजधानी के शैलेंद्र नगर इलाके में सोमवार देर रात एक बिल्डर के घर घुसकर युवकों ने मारपीट की है। युवकों ने लाठी, डंडे और रॉड से बिल्डर और उसके परिवार वालों पर हमला किया है। जब आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए तो आरोपी भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शैलेंद्र नगर में रहने वाले बिल्डर ऋषभ कटारिया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सोमवार को उनके भतीजे का जन्मदिन था। इसलिए घर में कई रिश्तेदार आए हुए थे। घर के सामने आए हुए मेहमानों की कारें खड़ी थीं। शाम को एक बुलेट सवार ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को ठोकर मार दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोक्ष राय बताया। हमने उससे कहा कि अपने पेरेंट्स को बुलाओ, लेकिन उसने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया फिर बातचीत करने की बजाय मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत के मुताबिक बदमाशों ने बिल्डर के घर घुसकर जमकर हंगामा किया। घटना के बाद पीड़ित परिवार कोतवाली थाना FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC- 2023 की धारा 281, 191(2), 191(3), 333, 296,351, 115 (2), 324(4), 324(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोक्ष राय, राजदीप आर्य और संजू भारती को हिरासत मे ले लिया और मारपीट में शामिल बाकी लोगों की तलाश कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें