तोपचंद, रायगढ़। जिले से महिला पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है। वीडियो में पटवारी और एक किसान के बीच किसी काम को लेकर बातचीत हो रही। यह वीडियो किसान ने खुद रिकॉर्ड किया है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। सामने आए वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही हैं। उनके साथ बलिराम पटेल नामक किसान भी है। दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई काम है। पटवारी पहले ही खर्चा देने की बात कहती हैं। इसके बाद आखिर में दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है। पटवारी सुलोचना साव काम के एवज में और रुपए की मांग करती हैं। मिली राशि को अपर्याप्त बताती हैं।
इस वीडियो के सामने आते ही पटवारियों में हडक़ंप मच गया है। एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि पटवारी को ऑफिस अटैच किया जा रहा है। एसडीएम प्रवीण तिवारी का कहना है कि उन्होंने वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। पटवारी वीडियो को एक साल पुराना बता रही है।
मामले रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि यह वीडियो लगभग एक से डेढ़ साल पुराना है फिर भी शिकायत के आधार पर पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद उचित कार्यवाही उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार किया जाएगा।
Raigarh: काम के एवज में रिश्वत लेते महिला पटवारी का वीडियो वायरल#raigarh #raigarhviralvideo #raigarhnews pic.twitter.com/hlovj5VAc1
— Topchand (@topchandnews) June 22, 2024
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें