तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसक घटना के बाद शासन-प्रशासन एक्शन मोड़ पर है। बीती रात राज्य शासन ने कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सतनामी समाज के प्रमुखों के साथ घटना को लेकर चर्चा की है। बलौदाबाजार घटना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा बलौदाबाजार की घटना निश्चित रूप से बहुत गंभीर घटना है। सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और कल दिन भर विभिन्न प्रकार की कार्यवाही हुई है। निश्चित रूप से सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई कर रही है। जिस तरह से कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आए हैं। इस घटना में तो क्या प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं।
अरुण साव ने कहा कि 5 साल में जब उनकी सरकार थी तब भी उन्होंने प्रदेश में अराजकता फैला कर रखी थी। सत्ता से जाने के बाद और सत्य से हटाने के बाद उनकी मानसिकता में बदलाव नहीं आया है। और जिस प्रकार से कांग्रेस के विधायक और नेताओं की भूमिका दिखाई है फोटोग्राफ में अच्छी है कार्यक्रम में अच्छी है यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना को अंजाम देने में कोई पहन के पीछे कोई पहन के बाहर रहकर भूमिका निभाई है। घटना की विस्तृत जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।
जिन लोगों का बलौदा बाजार की घटना में सहयोग दिखाई देगा क्या उनसे रिकवरी की जाएगी जो नुकसान हुआ है। निश्चित रूप से सरकार इस पर विचार कर रही है तो नुकसान हुआ है जो दोषी लोग हैं उनसे उसे नुकसान की भरपाई कराई जाए।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें