तोपचंद, रायपुर। रायपुर पुलिस ने अमन साहू गैंग के शूटरों को पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद पिस्टल बनाता और व्हाट्सएप्प कालिंग के जरिए बेचता था। पुलिस ने आरोपी राजवीर सिंह चावला को मध्यप्रदेश के बड़वानी से गिरफ्तार कर रायपुर लाइ है। पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल और नगदी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों की हत्या की प्लानिंग करने वाले अमन साहू गैंग के चार शूटरों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल जब्त किया था। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित स्वर्णकार ने बताया था कि उसे मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सेंधवा में एक शख्स से पिस्टल खरीदी थी। जिसके बाद रोहित की निशानदेही पर एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम ने हथियार तस्कर का लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के रहने वाले राजवीर सिंह चावला (उम्र 21) के रूप में आरोपी की पहचान हुई। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम ने स्थानीय बड़वानी पुलिस की सहायता से राजवीर सिंह चावला को धर दबोचा और रायपुर ले आई।
पुलिस पुछताछ में आरोपी राजवीर सिंह चावला ने बताया कि वह अवैध रूप से पिस्टल बनाने एवं खरीदी-बिक्री का कम करता है। वह पिस्टल बिक्री के लिए मोन्टू सिंह नाम से अपनी फर्जी फेसबुक आई.डी. का प्रयोग करता था। आरोपी द्वारा पिस्टल बनाकर अपनी फेसबुक आई.डी. में अपलोड किया जाता था, ग्राहक द्वारा आरोपी के आई.डी. में डली पिस्टल की फोटो को देखकर उससे फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क किया जाता था एवं उसके पश्चात् व्हॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से पिस्टल की खरीदी-बिक्री की जाती है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें