रायगढ़, : प्रदेश में कई जिलों में तापमान 46 से 47 डिग्री के बीच पहुंच गया है ऐसे में हल्की बारिश भी लोगों को आप राहत का काम कर रही है। कल देर शाम रायगढ़ जिले में हल्की बारिश हुई जिसने लोगों को गर्मी से रहा तो दिलाई मगर शहर में कई जगह बारिश के साथ तेज हवाओं ने पेड़ों को भी गिरा दिया। शहर में बीते चार पांच दिनों से जारी चिल चिलाती गर्मी से बीती शाम कुछ राहत महसूस हुई। हालाकि कि राहत अपने साथ मुसीबत भी लेकर आई।
नौतपा की प्रचंड गर्मी के बीच बीती शाम तेज आंधी के साथ भारी बारिश भी हुई। जिसमें आंधी की वजह से शहर में कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट टूट कर गिर गईं। साथ ही दुकानों और घरों पर लगे टीन शेड तथा बैनर-पोस्टर भी हवा में उड़ गए। इसके साथ ही बिजली भी गुल हो गई। इस बारिश ने भले ही तापमान को कम किया, लेकिन बारिश के साथ आई अंधड़ के कारण बिजली और यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई।
बताया जा रहा है कि अंधड़ के कारण पेड़ की डंगाले टूटकर बिजली के तारों पर गिर गईं,जिससे बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई। शहर के कई मोहल्लों में बीती रात से ही बिजली बंद है। बिजली कर्मियों के लिए पेड़ की डगालों 4 के साथ बारिश की संभावना जताई है। मिली जाकारी के अनुसार शहर में तेज आंधी और बारिश से कही कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें