तोपचंद, बिलासपुर। जिले तखतपुर ब्लॉक में बीजा गांव के कोटवार की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। यहां जमीन पर कब्ज़ा करने को लेकर कोटवार ने दो महिलाओं पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया और उनके साथ मारपीट भी की। इस हमले में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने कोटवार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजा का है। जिस आबादी जमीन पर कोटवार वीरेंद्र रजक कब्जा करने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। उस पर गांव के कोल परिवार का 25 साल से कब्जा है। जिसमें वो खेती कर रहे हैं। इसी जमीन पर कोटवार अपना कब्जा जमाना चाहता था। इसकी जानकारी लगने पर कोल परिवार विरोध करने पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ट्रैक्टर के कुचलने से पूर्व सरपंच बालका कोल के साथ ही उसकी रिश्तेदार अलका कोल भी घायल है।
कोटवार ने दो महिलाओं को ट्रेक्टर से रौंदा, जमीन पर कब्ज़ा करने को लेकर हुआ विवाद…#Topchand #bilaspurnews pic.twitter.com/AnPYDCZ0P0
— Topchand (@topchandnews) May 30, 2024
दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। इस विवाद के बाद गुसाए लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय ग्रामीणों को समझाइश देती रही। जिससे नाराज लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इससे हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके दो बेटों और भतीजे पर केस दर्ज कर लिया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें