सिर्फ 12 हजार रुपये में Realme 12X 5G देगा मार्केट में बड़े ब्रांड्स को टक्कर

Realme 12X 5G : रियलमी ने पिछले 3 महीनों में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें प्रीमियम कटेगरी की Realme 12 Pro Series, मिड-रेंज की Realme 12 Series और बजट रेंज के Realme Narzo 70 Pro मॉडल शामिल हैं. अब रियलमी एक और फोन Realme 12X 5G लाने वाली है, जिसे 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.

Realme 12X 5G एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच हो सकती है. फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है. वहीं इसकी काफी सारी डिटेल्स लीक भी हो चुकी हैं. आगे जानिए इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है…

-रियलमी के नए स्मार्टफोन में 5000mAh की दी जाएगी जो 45 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसे 0 से 50 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ आधे घंटे का समय लगेगा.

  • बजट कीमत आने वाला ये फोन सबसे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
  • रियलमी ने कंफर्म किया है कि Realme 12X 5G स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया जाएगा.
  • ये स्मार्टफोन 6nm 5G चिपसेट के साथ आएगा और इसमें एडवांस VC कूलिंग टेक्नोलॉजी का स्पोर्ट दिया जाएगा.

-इस फोन में डुअल स्पीकर्स का स्पोर्ट मिलेगा, साथ ही ये डायनेमिक बटन, एयर गेस्चर जैसे फीचर्स के साथ आएगा.

-इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 950 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा.

-ये फोन 50 मेगापिक्सल AI कैमरा और एंड्राइड 14 सपोर्ट के साथ आएगा.

-रियलमी अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ अपने फ्लैगशिप लाइनअप को बढ़ा रही है. इसके बजट मॉडल के कुछ फीचर्स प्रीमियम मॉडल्स की तरह रखी जा रही हैं.

Realme 12X 5G का कैमरा मॉडल प्रीमियम स्मार्टफोन Realme 12 Pro+ 5G की तरह हो सकता है. हालांकि दोनों फोन के डिजाइन में अंतर होगा. टीजर के अनुसार नए रियलमी फोन में फ्लैट डिजाइन और राउंड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

Realme 12X 5G स्मार्टफोन को रियलमी और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त